प्रयागराज, 20 मार्च (हि.स.)। प्रयागराज सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई। आसमान में बादल छाए हुए हैं। ऐसे समय में बारिश होने से किसान फसल खराब होने की संभावना से परेशान हैं।
मौसम विभाग पहले ही संभावना जता चुका है कि प्रयागराज समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
डॉक्टर एस.एन.सुनील पांडेय ने बताया कि प्रयागराज सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, मीरजापुर, प्रदेश की राजधानी लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, वाराणसी, भदोही, बलिया, गाजीपुर, सहित अन्य जनपदों में भी हल्की-हल्की बारिश होने की संभावना है।