जालौन, 6 मार्च (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र की मेडिकल चौकी में आबकारी विभाग की शह पर दिन-रात शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है। शराब कारोबारी ने मुनाफे के लिए आबकारी विभाग के नियम-कानून तोड़ डाले हैं और समय से पहले ही मदिरा प्रेमियों को शराब बेचने के लिए मेहरबान हो रहे हैं।
बता दें कि गुरुवार की सुबह को मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी से महज दस कदम की दूरी पर स्थित देशी शराब ठेका में समय से पहले पीछे से सुविधा शुल्क लेकर शराब बेची जा रही है। यह मामला आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की तमाम व्यवस्थाओं पर उठ रहे सवालों को बढ़ावा दे रहा है।
वहीं आबकारी अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला सामने आया है और जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।