लोहरदगा, 27 मई (हि.स.)। आईएएस अधिकारी कुमार ताराचंद ने मंगलवार को लोहरदगा जिला के 42वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर निवर्तमान उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने नवनियुक्त उपायुक्त को पदभार सौंपा।
इस मौके पर उपायुक्त कुमार ताराचंद ने कहा कि जिला में उपायुक्त के रूप में कार्य करने का अवसर मिलने पर परम पिता ईश्वर, मुख्यमंत्री और अपने माता-पिता का धन्यवाद देता हूं। लोहरदगा जिला एक कृषि बहुल जिला है जहां 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। जिला के विकास कार्य को गति देनी है, यहां के जिलावासियों के उत्थान और उन्नति के लिए कार्य करना है। जिला में विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत अन्य विषयों पर बेहतरी के लिए कार्य करना है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।