लखनऊ, 30 सितंबर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस ने मंगलवार को तमिलनाडु अंतर्राज्यीय चोरी गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) ने पत्रकारवार्ता में बताया कि आईआईएम रोड के यादव चौराहो के पास दो मोटर साइकिलों पर खड़े पांच युवकों को रोककर पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों के कब्जे से 65 मोबाइल फोन, 15 लैपटॉप और अन्य चोरी का सामान बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कार्तिक सीनिवासन, मुत्तू, गोपाल, हरि और अजय नारायनन के रूप में की।
जांच में पता चला कि यह गैंग लखनऊ और आसपास के जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता और चोरी का सामान तमिलनाडु में बेचता था। गैंग के खिलाफ लखनऊ के मड़ियांव, अलीगंज, चिनहट, बाजारखाला, विकासनगर और बीकेटी सहित कई थाना क्षेत्रों में पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा जालौन जनपद में भी इनके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हैं।
मुख्य आरोपी कार्तिक सीनिवासन का तमिलनाडु में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जहां उसके खिलाफ चोरी और गुंडा एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
लखनऊ पुलिस का मानना है कि इस गैंग की गिरफ्तारी से शहर और आसपास के जिलों में मोबाइल और लैपटॉप चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग की सक्रियता और अपराध नियंत्रण में तत्परता भी प्रदर्शित हुई।