डोंगरगढ़, 29 मार्च (हि.स.)। राजनांदगांव जिले के अंतर्गत घने जंगलों और ऊंची पहाड़ियों के बीच बसा डोंगरगढ़ एक बार फिर नवरात्रि महोत्सव के लिए सज कर तैयार हाे गया है। चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक रहेगा, यानी इस बार नवरात्रि आठ दिनों का होगा और इस दौरान लाखों श्रद्धालु मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए यहां पहुंचेंगे। पर्व की भव्यता को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट, जिला प्रशासन, रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां व्यापक इंतजाम कर रही है। मंदिर परिसर को भव्य रोशनी रंगबिरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया है। दर्शनार्थियों के लिए रोपवे सेवा केवल दिन में उपलब्ध रहेगी, जिसका किराया 100 रुपये (आना-जाना) और 70 (सिर्फ एकतरफा) तय किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने के लिए इस बार 1200 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
नवरात्रि में डोंगरगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेनें
रेलवे विभाग ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों और अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं के लिए पानी, विश्राम गृह और पेयजल जैसी सुविधाएं सीढ़ियों पर उपलब्ध रहेंगी। मां बमलेश्वरी के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था ही है कि हर साल भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कहते हैं, यहां मांगी गई मुरादें मां तुरंत पूरी कर देती हैं, और यही इस धाम को और भी खास बनाता है।