श्रद्धालुओं की भारी भीड़
धौलपुर में आयोजित मचकुंड मेला धौलपुर आस्था और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। दो दिन चले इस मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में पर्व स्नान किया। भीषण गर्मी और बरसात के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ।
पर्व स्नान और परिक्रमा
देवछठ पर अल सुबह श्रद्धालुओं ने मचकुंड सरोवर में स्नान किया और मंदिरों में पूजा अर्चना की। महिलाओं ने मंगल गीत गाए और नवदंपत्ति ने मौहरिया जल में विसर्जित की। घाटों और परिक्रमा मार्ग पर इतनी भीड़ रही कि तिल रखने तक की जगह नहीं बची।
प्रशासनिक इंतजाम
मचकुंड मेला धौलपुर के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के खास इंतजाम किए। जल पुलिस, गोताखोर और ड्रोन से लगातार निगरानी रखी गई। पूरे क्षेत्र में पुलिस, आरएसी, होमगार्ड और स्वयंसेवक तैनात रहे। कंट्रोल रूम से श्रद्धालुओं की मदद की जाती रही।
मंदिरों में विशेष पूजा
मचकुंड सरोवर क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा हुई। लाडली जगमोहन जू मंदिर, भूतेश्वर महादेव, राम जानकी और मचकुंड महाराज के मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। परिक्रमा के दौरान महिलाओं ने छोटे घर बनाकर सुख-शांति की मनौतियां मांगीं।
सामाजिक सहयोग
मचकुंड मेला धौलपुर में कई संस्थाओं ने भंडारे और पेयजल की व्यवस्था की। श्रद्धालुओं ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया और गुफाओं व आश्रमों में भी पूजा-अर्चना की।