प्रयागराज में माघ मेला 2026 को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो वायरल करने वाले एक आरोपित को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई माघ मेला की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले फर्जी कंटेंट के खिलाफ की गई है।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि माघ मेला 2026 को देखते हुए साइबर क्राइम थाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी रख रहा है। इसी दौरान यह सामने आया कि एक पुराने और अपुष्ट वीडियो को माघ मेला 2026 का बताकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल किया गया।
जांच में पता चला कि यह वीडियो इंस्टाग्राम आईडी prayagraj_hub_20 से शेयर किया गया था, जिससे आयोजन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया।
⚖️ दर्ज हुआ मामला
इस संबंध में साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज में
धारा 196, 196(1)(b) भारतीय न्याय संहिता एवं
धारा 66(D) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।




