महाकुंभनगर (प्रयागराज), 5 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा-अर्चना की। पूरी बांह की भगवा टी-शर्ट व लोअर पहने और गले में नीला गमछा डाले प्रधानमंत्री मोदी त्रिवेणी में उतरे। गले में बड़ी रूद्राक्ष की माला डाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साधक की मुद्रा में दिखे।
उन्होंने संगम स्नान के दौरान पवित्र जल में खड़े होकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। परिक्रमा लगाई और मंत्रों का जाप किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्टीमर में बैठकर संगम घाटों का अवलोकन किया। योगी ने उन्हें महाकुम्भ के सभी घाटों के बारे में बताया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने घाट के किनारे खड़े श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।