-धूमधाम से मनाया गया महाराजा सुहेलदेव का विजयोत्सव
बहराइच, 19 मई (हि.स.)। राष्ट्र रक्षक वीर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव का तीन दिवसीय विजयोत्सव महाराजा सुहेलदेव स्मारक परिसर में धूमधाम के साथ मनाया गया। विजयोत्सव के समापन अवसर पर वक्ताओं ने महाराजा सुहेलदेव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता संत मुरारी दास ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव का व्यक्तित्व एवं कृतित्व सर्व समाज के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादाई है। उन्होंने आततायी सैय्यद सालार मसूद को युद्ध में हराकर सनातन धर्म की विजय पताका लहराई थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं प्रांत सामाजिक समरसता संयोजक राज किशोर ने कहा कि जो समाज अपने महापुरुषों को भूल जाता है, उसका पतन हो जाता है। उन्होंने कहा कि समाज के अनेक लोगों ने महाराजा सुहेलदेव के जीवन गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अनेकों कार्य किया तथा संघर्ष किया। वर्ष 1999 में संघ द्वारा समिति बनाकर महाराजा सुहेलदेव के जीवन चरित्र को समाज में पहुंचाने का लक्ष्य लिया गया था, आज हम अपने उस लक्ष्य को पूर्ण करने में सफल हो रहे हैं। संगठन के प्रयास से ही आज महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल भव्य रूप ले चुका है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हनुमंत धाम नगरौर के पीठाधीश्वर संत स्वामी विष्णु देवाचार्य ने कहा कि हमें धर्म एवं समाज के लिए अपने जीवन को जीना चाहिए। तदुपरांत कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर कवि डॉ. अशोक कुमार पांडे, गुलशन गुलाब चंद्र जायसवाल, रमेश तिवारी, पी के प्रचंड, देशराज सिंह आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन महाराजा सुहेलदेव सेवा समिति के सचिव अर्जुन कुमार दिलीप ने किया।
इस अवसर पर पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, भाजपा नेता विनय शर्मा, संघ के विभाग प्रचार प्रमुख अतुल गौड़, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की गौसिया खानम, विभाग सामाजिक समरसता संयोजक श्रवण द्विवेदी , विभाग पर्यावरण संयोजक डॉ. देवेंद्र उपाध्याय, जिला सेवा प्रमुख रमेश पाठक, सचिन श्रीवास्तव, सौरभ अवस्थी, पेशकार यादव, रत्नाकर सिंह आदि उपस्थित रहे।