महिला थाना प्रभारी ऑडियो वायरल से मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में महिला थाना प्रभारी ऑडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। ऑडियो में शराब ठेका संचालक और महिला दरोगा के बीच पैसों की बातचीत सामने आई है।
10 हजार की मांग का आरोप
शराब ठेका संचालक ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन दुकान पर भीड़ थी। इसके बाद महिला दरोगा ने फोन कर 20 हजार रुपये मांगे। कई बार कॉल के बाद भी पैसे न मिलने पर उन्होंने सीधे 10 हजार रुपये भेजने की बात कही।
ऑडियो में क्या बोलीं दरोगा
वायरल ऑडियो में महिला दरोगा कहती सुनाई दीं – “हम भी काम आ सकते हैं, जितना हो सके भिजवा दो।” ठेका संचालक ने 5 हजार रुपये देने की बात कही, तो दरोगा ने जवाब दिया – “10 से क्या कम करोगे, शर्मिंदा करोगे।” इस बातचीत ने मामले को और गंभीर बना दिया।
पुलिस ने ली जांच अपने हाथ
पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने तुरंत संज्ञान लिया और जांच सीओ सिटी दीपक दुबे को सौंपी। अधिकारियों का कहना है कि महिला थाना प्रभारी ऑडियो वायरल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर चर्चा
पूरा ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही साफ होगा कि यह ऑडियो असली है या किसी साजिश का हिस्सा।