जिले के 40 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं करेंगे अंतरिक्ष विज्ञान की पढ़ाई
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल की जा रही है। अब जिले के 40 परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी अंतरिक्ष विज्ञान की पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए चयनित विद्यालयों में स्पेस साइंस एंड इनोवेशनल लैब स्थापित की जाएंगी।
जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देश पर इस महत्वाकांक्षी योजना को तेजी से लागू किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत जिले के
- कबरई ब्लॉक के 17 विद्यालय,
- चरखारी के 12 विद्यालय,
- जैतपुर के 3 विद्यालय,
- और पनवाड़ी के 8 विद्यालय
को चिन्हित किया गया है।
खनिज न्यास से बनेगी अंतरिक्ष प्रयोगशाला
इन सभी विद्यालयों में खनिज न्यास निधि के माध्यम से एक-एक कक्ष को आधुनिक स्पेस साइंस एंड इनोवेशनल लैब के रूप में विकसित किया जाएगा। इन प्रयोगशालाओं को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से जोड़ा जाएगा, जिससे छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी व्यावहारिक और तकनीकी जानकारी मिल सके।
15 दिनों में तैयारियां पूरी करने के निर्देश
इस संबंध में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने सभी चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि 15 दिनों के भीतर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं, ताकि जल्द से जल्द छात्रों को इस नई सुविधा का लाभ मिल सके।
छात्रों को मिलेगा विज्ञान में आगे बढ़ने का अवसर
इस पहल से ग्रामीण और परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष विज्ञान, नवाचार और वैज्ञानिक सोच से जुड़ने का अवसर मिलेगा। शिक्षा विभाग का मानना है कि यह कदम बच्चों में वैज्ञानिक रुचि बढ़ाने और भविष्य के वैज्ञानिक व शोधकर्ता तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा।




