Sat, Jan 18, 2025
19.6 C
Gurgaon

9908 फार्मर आईडी बनाकर महोबा मंडल में अव्वल

महोबा, 31 दिसंबर (हि.स.)।अन्नदाताओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सूबे की योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। किसानों को योजनाओं का लाभ मिलने में पारदर्शिता और तेजी लाने के लिए प्रदेश भर में फार्मर्स आईडी बनाई जा रही है । 9908 किसानों की फार्मर आईडी बनाने के साथ ही जनपद मंडल में पहले पायदान पर है।

सूबे की योगी सरकार के द्वारा अन्नदाताओं को की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं ।जिसके लिए विभिन्न योजनाओं को चलाया जा रहा है।जिससे अन्नदाता खुशहाल हो रहे हैं।

किसानों के लिए महत्वपूर्ण पहल के रूप में फॉर्म रजिस्ट्री की शुरुआत की गई है। जिसके तहत प्रत्येक किसान का एक विशिष्ट किसान आईडी बनाई जा रही है। जिसका उद्देश्य किसानों की पहचान एवं उनकी जानकारी सुरक्षित रखना है।

मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर अभय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 1 लाख 12 हजार फार्मर आईडी बनाने के लक्ष्य जिसके सापेक्ष अभी तक 9908 किसानों की आई बन चुकी है ।लक्ष्य के सापेक्ष नौ फीसदी फार्मर आईडी बनाने के साथ ही जनपद चित्रकूट धाम मंडल में पहले पायदान पर है। अभी 31 जनवरी 2025 तक फार्मर आईडी बनेगीं। बिना फार्मर आईडी के दिसंबर माह के बाद किसान सम्मान निधि नहीं मिल सकेगी।

फार्मर रजिस्ट्री करवाने के लिए किसान को आवश्यक दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड ,खसरा खतौनी की फोटो कॉपी एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। जिसके आधार पर किसान की विशिष्ट पहचान आईडी फार्मर आईडी बन सकेगी।

स्वयं भी बना सकते हैं अपनी फार्मर आईडी

कृषि अधिकारी के अनुसार चार मोड में फार्मर आईडी बन रही है। जहां कैंप के माध्यम से आईडी बनाई जा रही है। जिसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । और पंचायत सहायक , किसी विभाग के तकनीकी सहायक, बीटीएम, एटीएम व जन सेवा केंद्र के माध्यम से बनवा सकते हैं। और इसके साथ ही http://upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/#/ के माध्यम से किसान स्वयं कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से अपनी आईडी बना सकते हैं।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img