🚨 महोबा में तेरहवीं के दिन युवक की निर्मम हत्या, पांच परिजन घायल
महोबा (उत्तर प्रदेश) | 20 जनवरी — Mahoba murder on terahvin का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अजनर थाना क्षेत्र के लेवा गांव में पिता की तेरहवीं के दिन ही दबंगों ने 25 वर्षीय युवक विकास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हमले में पांच अन्य परिजन भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
क्या है पूरा मामला?
लेवा गांव निवासी राम कृपाल का हाल ही में बीमारी के कारण निधन हो गया था। सोमवार को उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था। परिजनों के अनुसार, इसी दौरान दबंग अजय यादव अपने बाइक सवार साथियों के साथ वहां पहुंचा और हुड़दंग करने लगा।
जब राम कृपाल के बेटे विकास (25) ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। चाकू के वार से विकास बुरी तरह लहूलुहान हो गया।
बचाने आए परिजन भी घायल
विकास पर हमला होते देख परिवार और रिश्तेदार बचाने पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया।
घायलों में शामिल हैं:
- अनिल (22) – गंभीर हालत, मेडिकल कॉलेज रेफर
- आकाश (23) – जिला अस्पताल में भर्ती
- सुर्जन सिंह (45) – उपचार जारी
- बाबू (22) – जिला अस्पताल में भर्ती
पुलिस कार्रवाई
कुलपहाड़ क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।
गांव में दहशत
पिता की तेरहवीं के दिन बेटे की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।




