Thu, Jan 16, 2025
18 C
Gurgaon

माली सैनी महासभा राजस्थान ने विधायक का पुतला फूंका

जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। जयपुर के श्याम नगर थाने क्षेत्र के कटेवा नगर गुर्जर की थड़ी में मोतीलाल सैनी के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट के विरोध में माली सैनी महासभा राजस्थान ने सोमवार को सोडाला चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा का पुतला फूंका और उनके खिलाफ नारे लगाए। महासभा ने सरकार को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन प्रदेश स्तर तक ले जाया जाएगा।

महासभा के महामंत्री सागर मावर ने आरोप लगाया कि विधायक गोपाल शर्मा और पुलिस की मिलीभगत से माली समाज की महिलाओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार हुआ। उन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति में महिलाओं को सड़क पर घसीटा गया, जिससे पूरे माली समाज में रोष है। महासभा ने सोमवार को सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। महासभा ने कहा कि यह आंदोलन महिलाओं के अधिकारों और न्याय के लिए है। प्रदर्शन में माली सैनी महासभा के उपाध्यक्ष एडवोकेट मनोज अजमेरा, बाबूलाल सैनी, भंवरलाल सैनी, विनीत सांखला, महामंत्री सुरेश सैनी, सचिव लालचंद सैनी, यूथ विंग अध्यक्ष अमित सैनी और कार्यकारी अध्यक्ष किरोड़ी लाल सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img