दार्जिलिंग, 16 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पर्यटकों से दार्जिलिंग का रुख करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हाल में हुए भूस्खलन और बारिश के बाद अब हिल्स में जनजीवन सामान्य हो गया है और अधिकतर सड़क संपर्क बहाल कर दिए गए हैं।
हालात सामान्य, सुरक्षा पुख्ता
मुख्यमंत्री ने दार्जिलिंग के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बताया कि सुरक्षा और संपर्क मार्गों की मरम्मत पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा, “भूस्खलन के कारण कुछ दिन पर्यटकों की संख्या कम हुई थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।”
पर्यटकों से अपील
ममता बनर्जी ने बताया कि प्रशासन ने लगभग 1,500 फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला, और अब सभी पर्यटकों से क्षेत्र में दोबारा आने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि तिंधारिया और पंखाबाड़ी मार्ग पूरी तरह चालू हैं, जबकि रोहिणी मार्ग की बहाली दो हफ्तों में पूरी हो जाएगी।