Sat, Aug 9, 2025
27.4 C
Gurgaon

फतेहाबाद: पुलिस कर्मी पर कार चढ़ाने का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद, 3 मई (हि.स.)। एसपी सिद्धांत जैन के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे नशा मुक्त फतेहाबाद अभियान के तहत चैकिंग कर रही पुलिस टीम पर कार चढ़ाकर हमला करने की कोशिश करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को कार सहित कुछ ही घंटों में काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान सुमित पुत्र शेर सिंह वासी शेखुपुर दड़ौली के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में मामला अंकित किया गया है। बता दें कि फतेहाबाद पुलिस की टीम द्वारा दाे मई को फतेहाबाद के कारगिल नाम से मशहूर गुरुनानक पुरा मोहल्ला में नशे की रोकथाम हेतु नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी दौरान संदिग्ध कार चालक ने पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाकर हमला करने की कोशिश की थी। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार नशा की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा शुक्रवार को गुरूनानकपुरा मोहल्ला में नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही थी तो दोपहर के समय एक संदिग्ध कार दिखाई दी तो पुलिस कर्मी ने चेकिंग के लिए रुकने को कहा। इस पर कार चालक ने पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाकर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। इस दौरान कार चालक अपनी गाड़ी सहित मौका से भाग गया। इस पर थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी ओम प्रकाश ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी कार चालक सुमित को कार सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद मे विभिन्न धाराओं के तहत मामला अंकित किया गया है। शनिवार को भी गुरूनानकपुरा मोहल्ले में जारी रहा सर्च अभियान, डॉग स्कवॉयड के साथ खंगाले घर नशा बेचने को लेकर बदनाम गुरूनानकपुरा मोहल्ला में नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर पुलिस का सर्च ऑपरेशन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। आज भी पुलिस कर्मचारी मोहल्ले के चारों तरफ लगाए गए नाकों पर तैनात रहे। डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ पुलिस कर्मचारियों ने संदिग्ध लोगों के घरों व दुकानों पर जाकर चैकिंग की। पुलिस के इस अभियान से मौहल्लावासी से संतुष्ट नजर आ रहे है। मोहल्ले की महिलाओं का कहना है कि नशे के कारण पूरा मोहल्ला बदनाम हो गया है। सारा दिन गलियों में नशेड़ी किस्म के युवक घूमते रहते हैं। इनके कारण माहौल खराब ही रहता है। शहरवासी भी एसपी के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस इसी तरह प्रयास जारी रखें तो शहर में नशे पर कड़ा प्रहार किया जा सकता है।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

अर्चिता फुकन का वायरल वीडियो: बेबीडॉल आर्ची की ‘डेम अन ग्रर’ पर सिजलिंग मूव्स ने मचाया तहलका, लेकिन क्या है असली कहानी?

असम की सोशल मीडिया स्टार अर्चिता फुकन, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस मूव्स से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
spot_img

Related Articles

Popular Categories