मानेसर के पास युवती का शव मिलने से हड़कंप
गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में शनिवार को मानेसर युवती शव मामला सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई। गांव ग्वालियर (पंचगांव) के पास एक युवती का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
हाथ पर लिखा मिला ‘गुड़िया’
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती के दाहिने हाथ पर ‘गुड़िया’ शब्द लिखा हुआ है। यह शव की पहचान का अहम सुराग माना जा रहा है। युवती के गले पर गला घोंटने जैसे निशान भी पाए गए हैं।
शव कहीं और से लाए जाने की आशंका
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मानेसर युवती शव मामला में प्राथमिक दृष्टि से ऐसा प्रतीत होता है कि युवती की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है। इसके बाद शव को ट्रांसपोर्ट कर मानेसर के पास फेंका गया।
फॉरेंसिक टीम ने की जांच
सूचना मिलते ही थाना मानेसर पुलिस के साथ सीन-ऑफ-क्राइम, एफएसएल, फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची। सभी टीमों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
यौन उत्पीड़न के संकेत नहीं
पुलिस के अनुसार युवती के शरीर पर अन्य किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। साथ ही प्रारंभिक जांच में यौन उत्पीड़न या बलात्कार के कोई संकेत नहीं पाए गए हैं।
पहचान के प्रयास जारी
शव को पहचान और आगे की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल मानेसर युवती शव मामला की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही है, ताकि मृतका की पहचान और हत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।




