Sat, Jan 18, 2025
12.3 C
Gurgaon

मनरेगा योजना में एक ही पुरानी फ़ोटो के सहारे दूसरी योजनाओं में दर्ज की जा रही फर्जी हाजरी

बेतिया, 11 जनवरी (हि.स.)। पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन ब्लॉक में मनरेगा योजना में मजदूरों की ऑन लाइन हाजिरी के दौरान बड़े पैमाने पर मनमानी बरती जा रही है।प्रखंड के दक्षिणी तेलहुआ पंचायत में ऑनलाइन हाजिरी में मजदूरों की एक ही पुरानी और धुंधली फोटो को 2 अलग अलग योजनाओं में अपलोड कर हाजिरी दर्ज कराई जा रही हैं। इतना ही नहीं बताया जाता है कि कागजों में फर्जी कर भुगतान भी किया जा रहा है।

जिला स्थित प्रखंड के दक्षिणी तेलहुआ पंचायत में मनरेगा योजना से”वार्ड 15 में बांध मिट्टी भराई सह जीर्णोद्धार कार्य योजना में 11 जनवरी 25 को जिस फोटो को अपलोड करके हाजरी बनाई गई है फिर उसी फोटो को पंचायत के ही दूसरी अन्य योजना”विश्वनाथ राय के खेत से तेजनारायण राय के खेत तक़ बांध में मिट्टी भराई योजना में भी NMMS में डालकर हाजरी बनाई गई है।यानी 1 फोटो से ही 2 अलग अलग योजनाओं मे कुल 101 मजदूरों की फर्जी हाजरी हर रोज बनाई जा रही है।

सूत्र बतातें है कि ऑनलाइन हाजिरी में फर्जी हाजरी का यह खेल मनरेगाकर्मी की मिली भगत से चल रहा है और फर्जी हाजरी पर ही लाखों का भुगतान भी किया जा रहा है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img