🌾 धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में धान उपार्जन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाए रखने के लिए मार्कफेड के प्रबंध संचालक जितेंद्र शुक्ल ने शनिवार को विभिन्न उपार्जन और संग्रहण केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और खरीदी पूरी तरह शासन के नियमों के अनुसार की जाए।
🏪 उपार्जन व उठाव पर विशेष जोर
एमडी शुक्ल ने लोहंडीगुड़ा धान उपार्जन केंद्र और नियानार धान संग्रहण केंद्र का निरीक्षण कर कहा कि धान की खरीदी के साथ-साथ उसका समय पर उठाव भी जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उठाव में देरी होगी तो किसानों को नुकसान होगा और केंद्रों पर भीड़ की स्थिति बन सकती है।
🏗️ नए संग्रहण केंद्र का निरीक्षण
शुक्ल ने कोपागुड़ा स्थित नवीन धान संग्रहण केंद्र का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र जल्द शुरू होना चाहिए ताकि खरीदे गए धान के भंडारण में कोई दिक्कत न हो।
👨💼 प्रशासनिक अमले की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान बस्तर कलेक्टर हरिस एस, खाद्य नियंत्रक घनश्याम राठौर, उप पंजीयक उषा ध्रुव, जिला सहकारी बैंक के एईओ ए. रजा और जिला विपणन अधिकारी सतीश नन्नावरे भी मौजूद रहे।




