रायपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री एवं खेल और युवा कल्याण मंत्री अरुण साव से शुक्रवार को भारत की छह बार की विश्व बॉक्सिंग चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता एम.सी. मैरी कॉम ने सौजन्य मुलाकात की। यह भेंट नवा रायपुर स्थित उप मुख्यमंत्री के शासकीय निवास कार्यालय में हुई।
मैरी कॉम छत्तीसगढ़ बस्तर ओलंपिक–2025 के संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं के शुभारंभ समारोह में शामिल होने आई थीं। 11 दिसंबर को उन्होंने जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
छत्तीसगढ़ में खेल विकास पर चर्चा
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मैरी कॉम का स्वागत करते हुए कहा कि अभावों और संघर्षों के बीच विश्व मंच पर देश का मान बढ़ाने वाली मैरी कॉम हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खेल अवसंरचना मजबूत करने और ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को पहचान देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।
साव ने कहा कि मैरी कॉम जैसी महान खिलाड़ियों की मौजूदगी से बस्तर और दूरस्थ इलाकों के युवा नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे।
मैरी कॉम ने साझा किए अनुभव
मैरी कॉम ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक जैसे कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच देते हैं। दूर-दराज गांवों से आए युवा खिलाड़ियों को देखकर उन्हें अपने शुरुआती संघर्षों की याद आ गई।
मैरी कॉम ने राज्य सरकार द्वारा खेलों को मिल रहे प्रोत्साहन की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का खेल भविष्य मजबूत होता दिख रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में राज्य के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतेंगे।




