दिसंबर के शुरुआत से ही पर्यटन स्थलों पर बढ़ने लगी है सैलानियों की भीड़
आसनसोल, 09 दिसंबर (हि.स.)। दिसंबर के शुरू होते ही पश्चिम बर्दवान के लोकप्रिय पर्यटन स्थल मैथन जलाशय और बर्नपुर के नेहरू पार्क में सैलानियों की रौनक लौट आई है। सर्दियों में पिकनिक और घूमने-फिरने की परंपरा के कारण यह इलाका हर साल हजारों लोगों को आकर्षित करता है। इस बार भी सप्ताहांत के दिनों में मैथन घाट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
नाविकों की तैयारी तेज
मैथन के स्थानीय नाविक इन दिनों काफी व्यस्त हैं। नावों की मरम्मत, पुताई और सजावट का काम जारी है। नाविक अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि कई नावों में नई लकड़ी लगाई गई है और सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की गई है। उनका कहना है कि यदि सड़क, सफाई और सुविधाएं बेहतर हों, तो पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो सकती है।
होटल-लॉज में बुकिंग बढ़ी
मैथन और आसपास के लॉज व होटल संचालक भी इस सीजन में सक्रिय हो गए हैं। कई होटलों में क्रिसमस और नए साल के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। होटल संचालकों के अनुसार 10 दिसंबर के बाद बुकिंग और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
भीड़ बढ़ने के मद्देनज़र प्रशासन ने घाटों और मुख्य मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। सोमवार को पुलिस टीम ने बोटिंग ज़ोन का निरीक्षण किया। छुट्टियों के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और बोटिंग के लिए सख्त सुरक्षा निर्देश लागू रहेंगे।
सुविधाओं की कमी अब भी चुनौती
मैथन की लोकप्रियता के बावजूद कई मूलभूत सुविधाओं की स्थिति कमजोर है। स्थानीय नाविकों ने बताया कि पार्किंग शुल्क वसूला जाता है, लेकिन शौचालयों, पानी और साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता। कई जगह कचरा जमा रहता है और बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं है।
पर्यटकों की उम्मीदें
पर्यटक साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षित बोटिंग की उम्मीद करते हैं। एक कोलकाता निवासी पर्यटक ने कहा कि मैथन बेहद खूबसूरत जगह है, लेकिन यदि प्रशासन बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करे तो यह राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन केंद्र बन सकता है।




