Fri, Feb 21, 2025
18 C
Gurgaon

सनातन संस्कृति की आधारशिला है मातृ-पितृ पूजन : ऋषिकेश

कोलकाता, 11 फ़रवरी (हि. स.)। ‘कलियुग के प्रभाव में एक ओर माता- पिता संतानों को समय नहीं दे पा रहे तो दूसरी और संतानें उनके प्रति सिर्फ़ अपनी आवश्यकता के लिए ही देखतीं हैं। इस स्थिति में मातृ-पितृ पूजन का आयोजन सनातन संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक विनम्र प्रयास है’। उपरोक्त बातें गौड़िय मठ बागबाजार के पूज्य स्वामी ऋषिकेश महाराज ने मारुति सेवा समिति तारा सुन्दरी पार्क में आयोजित सातवें ‘मातृ-पितृ पूजन समारोह’ में कही।

इस समारोह में मंत्रोच्चार के साथ करीब 90 माता-पिताओं का वंदन-पूजन उनके बच्चों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता अजयेंद्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि संतानों में ऐसे संस्कार माता के द्वारा ही दिए जा सकते हैं। शिवाजी महाराज के उन्नत संस्कार उनकी माता ने दिए। सर आशुतोष मुखर्जी आधुनिक काल में मातृ-भक्ति के उत्तम उदाहरण बने जब उन्होंने गवर्नर जनरल द्वारा समुद्र पार जाने के आदेश पर मातृ-आज्ञा को वरीयता देते हुए विदेश यात्रा नहीं की तथा गवर्नर जनरल का क्रोध मोल लिया।

प्रधान अतिथि पार्षद विजय ओझा ने कहा कि मां बच्चों को सुसंस्कारित करती है, वह उसकी पहली पूजनीया गुरु होती है। पार्वती-परमेश्वर के रूप में अपने माता-पिता का पूजन प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए-यहीं सनातन धर्म की शिक्षा है।

समारोह के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी तथा माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष बुलाकी दास मीमाणी ने कहा कि ‘मातृ-पितृ देवो भवः’ भारतोय संस्कृति का प्राण है। उन्होंने मारुति सेवा समिति के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कुमारसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष एवं समाजसेवी महावीर बजाज ने कहा कि ऐसे संस्कारजनित आयोजनों के माध्यम से हम समृद्ध भारत का निर्माण कर सकेंगे।

वार्ड 22 की पार्षदा मीना पुरोहित ने मातृ शक्ति का आह्वान करते हुए बच्चों को संस्कार देने की बात कही। भृगुनाथ पाठक एवं रजनीश पांडे ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलवामा के शहीदों को पुष्पांजलि दी गई एवं भारतमाता के चित्र पर पुष्पार्पण किया। अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया सर्वश्री बृजेन्द्र पटेल, आयुष शुक्ला, हरभजन सिंह, प्रदीप सिंह, अनुराग शुक्ला एवं ऋतु शर्मा ने। कार्यक्रम का संचालन किया मारुति सेवा समिति के संरक्षक नवनीत ने जबकि संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार दूबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories