Sat, Jul 12, 2025
33 C
Gurgaon

झांसी मेडिकल कॉलेज काे जल्द मिलेंगे कैंसर राेगियाें के उपचार वाली आधुनिक मशीनें

गरौठा विधायक के मुद्दा उठाने पर प्रमुख सचिव ने मेडिकल से मशीनों का मांगा प्रस्ताव

झांसी, 29 मार्च (हि.स.)। गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कैंसर मरीजों को झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज की आधुनिक सुविधा के लिए प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पार्थ सारथी सेन शर्मा से लखनऊ में मुलाकात की है। उन्होंने झांसी और बुंदेलखंड क्षेत्र में कैंसर के मरीजों के सामने उपचार की चुनौतियों को दूर करने को झांसी मेडिकल कॉलेज में कैंसर मरीजों की सिकाई (रेडिएशन) के लिए मशीन लगवाने एवं पेंडिंग आयुष्मान कार्ड की समस्या के समाधान को लेकर पत्र सौंपा।

उन्हाेंने पत्र के माध्यम से कहा कि बुन्देलखण्ड के कई जिलाें के लोग इलाज कराने झांसी आते जाते हैं। लेकिन यहां के मेडिकल कॉलेज में कैंसर के इलाज के लिए आवश्यक मशीनें न होने के कारण लोग मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थित अस्पतालों में जाने को मजबूर हैं। इसके अतिरिक्त कैंसर में सिकाई के लिए कीमो थेरेपी की बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ती है, जिसकी मशीन भी मेडिकल कॉलेज में नहीं है।

विधायक ने बताया कि बुन्देलखण्ड में अधिकतर लोग कैंसर से पीड़ित हैं और इलाज के लिए मशीनों की सुविधा न होने के कारण गरीब लोग मरीज का इलाज नहीं करा पाते हैं। इलाज के अभाव में मरीजों की असमय मृत्यु हो जाती है। कैंसर की मशीनें यदि मेडिकल कालेज में स्थापित हो जाएं तो कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों से पीड़ित गरीब लोगों के लिये वरदान साबित होगा। बुन्देलखण्ड के अधिकतर गांवों में कैंसर से पीड़ित 10-20 मरीज देखे जा रहे हैं। कैंसर की मशीनों के लिए बुन्देलखण्ड विकास निधि के राज्यांश के माध्यम आम लोगों के हितों को देखते हुये जल्द से जल्द प्रावधान किया जाना चाहिए।

विधायक के इस पत्र के मिलने के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने झांसी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य से बात की और कैंसर की मशीनों के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि वह शासन से बजट का प्रबंध करवाकर झांसी मेडिकल कॉलेज में कैंसर की मशीनें लगवाने के लिए शासन की स्वीकृति जल्द कराएंगे।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories