फतेहाबाद, 2 अप्रैल (हि.स.)। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चल रहे देशव्यापी आंदोलन की कड़ी में पेंशन बहाली संघर्ष समिति की फतेहाबाद जिला कार्यकारिणी ने बुधवार को जिला अध्यक्ष नरेश जांगड़ा की अध्यक्षता में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा। पेंशन बहाली संघर्ष समिति के राज्य ऑडिटर विजय भूना ने बताया कि केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 और हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी 2006 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बंद करके नई पेंशन स्कीम लागू की जिसके अंतर्गत कर्मचारी के वेतन में से 10 फीसदी और सरकारी खजाने से वेतन का 14 फीसदी हिस्सा शेयर बाजार के माध्यम से पूंजीपतियों के हवाले कर दिया जाता है। इस से कर्मचारी की जेब के साथ साथ सरकारी कोष भी जोखिम के अधीन चला जाता है और कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के बाद नाम मात्र की पेंशन मिलती है, जिसके कारण उसके परिवार की आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा पूरी तरह समाप्त हो जाती है। राज्य रिसर्च टीम हेड रमेश जांडली ने कहा कि पेंशन बहाली संघर्ष समिति 2018 से लगातार पुरानी पेंशन के अधिकार को लेकर आंदोलनरत है। देश भर में नई पेंशन स्कीम के विरोध में उठ रही मजबूत आवाज और गत वर्ष हुए लोक सभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार आंदोलन को शांत करने के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम के नाम से एक नया विकल्प लेकर आई, जिसका विस्तृत अध्ययन करने पर पता चलता है कि ये नया विकल्प कर्मचारियों के भविष्य के लिए और भी ज्यादा घातक है, जो एनपीएस में दिए जाने वाले अनेक लाभों को भी समाप्त कर देता है। इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी से जसवंत सिंह, जिला महासचिव अजीत कुमार, भूना खंड प्रधान दलीप भाकर, भट्टू खंड प्रधान राजकुमार सिंगला, जिला कार्यकारिणी से संजय लाड, अमित पूनिया, महेंद्र डीगवाल, रवि कंबोज, रमेश चालिया, रामनिवास, अनिल इंदल, कमल आर्य, मनोज बंसल, कुलविंदर पदम, सुशील मताना, विशाल जांगड़ा, राजेश गोठड़ा सहित फतेहाबाद जिले के विभिन्न विभागों के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Popular Categories