मर्सिडीज़ कार के लिए कंपनी ने 27.50 लाख रुपये में खरीदा 0001 नंबर
नोएडा, 9 दिसंबर (हि.स.)। गौतमबुद्ध नगर में आकर्षक वाहन नंबरों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच एक प्राइवेट कंपनी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। दवा कंपनी एम/एस अविओरियन प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी मर्सिडीज़ कार के लिए 0001 नंबर 27.50 लाख रुपये में खरीद लिया, जो अब तक की सबसे ऊंची सफल बोली है।
ऑनलाइन नीलामी में लगी रिकॉर्ड बोली
परिवहन विभाग के अनुसार नई रजिस्ट्रेशन सीरीज UP16 FH के लिए ऑनलाइन नीलामी में 0001 नंबर का बेस प्राइस 1 लाख रुपये तय था। कंपनी ने पहले 33,333 रुपये धरोहर राशि के रूप में जमा कर नीलामी में हिस्सा लिया। बोली 27.50 लाख रुपये तक पहुंची और कंपनी ने तुरंत पूरी राशि जमा कर नंबर अपने नाम सुरक्षित कर लिया।
यूपी में अब तक की सबसे बड़ी सफल बोली
अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार है जब किसी वाहन का 0001 नंबर 27 लाख से अधिक राशि में खरीदा गया है। इससे पहले सितंबर 2025 में UP16 FD–0008 नंबर ने 11 लाख की बोली हासिल की थी, जबकि अक्टूबर 2024 में UP16 EP–0001 नंबर की बोली 32 लाख तक तो पहुंची थी, लेकिन खरीदार ने भुगतान नहीं किया था।
आकर्षक नंबरों का बढ़ता क्रेज
एआरटीओ प्रशासन नंद कुमार ने बताया कि लोगों में VIP नंबरों को लेकर हर सीरीज में भारी उत्साह देखा जाता है। 0001, 0007, 0008 एवं 0009 जैसे नंबरों पर हर बार ऊंची बोली लगती है। पिछले महीने भी 0001 नंबर 9.76 लाख रुपये में बिका था, जबकि 0007 नंबर 9.35 लाख में नीलाम हुआ।
नई सीरीज जल्द जारी
परिवहन विभाग के अनुसार निजी वाहनों की नई सीरीज UP16-FJ अगले सप्ताह जारी की जाएगी। वाहन मालिक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आकर्षक नंबर बुक कर सकेंगे या नीलामी में हिस्सा ले सकेंगे।




