मीरजापुर, 18 मार्च (हि.स.)। विंध्याचल थाना क्षेत्र के शिवपुर रेलवे फाटक पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बाबा लाल मौर्य ( 56) पुत्र स्व. श्याम लाल मौर्य, निवासी शिवपुर कोईरान के रूप में हुई है।
बाबा लाल मौर्य शिवपुर बाजार जा रहे थे। रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन आ रही थी। जानकारी के मुताबिक वह सुनने में कम सक्षम थे। इस कारण उन्हें ट्रेन के आने का ठीक से पता नहीं चल सका। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की कि शिवपुर रेलवे फाटक पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विंध्याचल अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।