मीरजापुर, 12 दिसंबर (हि.स.)।
नगरवासियों की लंबे समय से लंबित मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। भरुहना चौराहा से मेडिकल कॉलेज तक के मुख्य मार्ग को 4 लेन बनाने की महत्वाकांक्षी परियोजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष नगर विधायक रत्नाकर मिश्र द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इस सड़क के 4 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (लंबाई 5.600 किमी) के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1557.98 लाख रुपये (15 करोड़ 57 लाख 98 हजार रुपये) स्वीकृत किए गए हैं।
शहर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार
प्रस्तावित 4 लेन सड़क न केवल नगर के ट्रैफिक प्रवाह को सुगम बनाएगी, बल्कि मेडिकल कॉलेज, आवासीय क्षेत्रों, व्यापारिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच को भी अत्यंत सरल करेगी। इस मार्ग के विस्तारीकरण से आसपास के इलाकों में आर्थिक, शैक्षिक और स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास को गति मिलने की उम्मीद है।
विधायक ने जताया आभार
विधायक रत्नाकर मिश्र ने परियोजना की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा—
“नगर विकास के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है। जनसेवा के मार्ग में जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।”
परियोजना से होगा व्यापक लाभ
- मेडिकल कॉलेज तक पहुंच तेज और आसान
- ट्रैफिक जाम में कमी
- दुर्घटनाओं की आशंका कम
- आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा
- आस-पास के क्षेत्रों का समग्र विकास
परियोजना शुरू होने के बाद यह मार्ग मीरजापुर शहर की लाइफलाइन साबित हो सकता है।




