साइबर टीम की तत्परता से पीड़ित को मिली राहत
मीरजापुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में साइबर क्राइम टीम ने एक बार फिर अपनी तत्परता से लोगों का भरोसा जीता है। थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र की टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार एक व्यक्ति के 35 हजार रुपये वापस दिलाने में सफलता पाई है।
शिकायत पर शुरू हुई जांच
आगरवाल कॉलोनी निवासी कृष्णानंद यादव ने 8 अक्टूबर को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, उनके क्रेडिट कार्ड से चार बार में कुल 55 हजार रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए थे।
शिकायत का संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में साइबर सेल थाना कोतवाली कटरा की टीम ने तत्काल जांच शुरू की। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और बैंकिंग ट्रांजेक्शन ट्रैकिंग के माध्यम से रकम को ट्रेस किया।
35 हजार रुपये सफलतापूर्वक वापस
साइबर टीम की तेज कार्रवाई से 35 हजार रुपये की राशि होल्ड कराई गई और उसे पीड़ित के खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया गया। धनराशि वापस मिलने के बाद पीड़ित कृष्णानंद यादव ने सोमवार को थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह और प्रभारी साइबर सेल कृष्णकांत त्रिपाठी का आभार जताया।
पुलिस की अपील
मीरजापुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
साइबर टीम की इस कार्रवाई ने पुलिस की तत्परता और लोगों के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण पेश किया है।




