उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में साइबर ठगी के शिकार युवक को पुलिस ने बड़ी राहत दी है। थाना विंध्याचल की साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक के 16,000 रुपये वापस दिला दिए, जो ऑनलाइन ठगी के जरिए उसके खाते से निकाल लिए गए थे।
📌 कैसे हुई साइबर ठगी?
बड़ी बसहीं निवासी शुभम यादव ने 29 दिसंबर को NCRP (National Cyber Crime Reporting Portal) पर शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाते से ₹16,000 ट्रांसफर कर लिए हैं।
⚡ पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में साइबर सेल टीम ने तकनीकी जांच शुरू की।
टीम ने बैंकिंग ट्रांजैक्शन ट्रैक कर धनराशि को होल्ड कराया और पूरी रकम पीड़ित के खाते में वापस ट्रांसफर करा दी।
🙏 पीड़ित ने जताया आभार
राशि वापस मिलने पर शुभम यादव ने थाना विंध्याचल पहुंचकर पुलिस अधिकारियों और साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया।
🛡️ साइबर सुरक्षा को लेकर चेतावनी
पुलिस ने शुभम को साइबर जागरूकता अभियान के तहत बताया कि
- किसी को OTP या बैंक डिटेल साझा न करें
- अनजान लिंक पर क्लिक न करें
- ठगी की स्थिति में तुरंत www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अविनाश प्रकाश राय और प्रभारी साइबर सेल उपनिरीक्षक सुनील कुमार मिश्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




