मीरजापुर, उत्तर प्रदेश – नवरात्र के दूसरे दिन गड़बड़ा शीतला धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार को भोर से ही श्रद्धालु सेवटी नदी में स्नान कर नारियल, चुनरी और फूल-माला लेकर मां शीतला के दरबार पहुंचे।
पूरे दिन मंदिर परिसर घंटे-घड़ियाल और भक्तों के जयकारों से गूंजता रहा। सुबह से देर शाम तक लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की। कई भक्तों ने सप्तशती पाठ कर विशेष पूजा-अर्चना भी की। मान्यता है कि सच्चे मन से मां शीतला की आराधना करने पर सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।
श्रद्धालु कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे और मां के चरणों में शीश नवाकर सुख-समृद्धि की कामना की।
सुरक्षा और व्यवस्था के लिए मंदिर में एक प्लाटून पीएसी तैनात रही। थाना अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, मेला प्रभारी श्यामलाल, मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद्र शुक्ल, सुभाष चंद्र शुक्ल और ज्ञान चंद्र शुक्ल श्रद्धालुओं की सुविधा में लगे रहे।
मंदिर के पुजारी मंगलधारी ने बताया कि नवरात्र के दूसरे दिन अब तक लगभग पच्चीस हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। उन्होंने सभी से सुरक्षित और शांतिपूर्ण दर्शन की अपील भी की।
गड़बड़ा शीतला धाम का यह महापर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और श्रद्धालुओं के उत्साह का भी अनुभव कराता है। भक्तजन अपनी भक्ति और विश्वास के साथ धाम पहुंचकर मां शीतला की कृपा प्राप्त करने का अवसर लेते हैं।