पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मीरजापुर जिले में अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जमालपुर पुलिस ने 20 हजार के इनामी गैंगस्टर को धर दबोचा है। इस गिरफ्तारी से इलाके में पुलिस की सराहना हो रही है।
कहां से हुआ इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार?
पुलिस टीम ने जीवनाथपुर ओवरब्रिज के पास से इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राजू पुत्र रामराज, निवासी शिवरामपुर, थाना चोलापुर, वाराणसी के रूप में हुई है।
पुलिस को कैसे मिली सूचना?
पुलिस को मुखबिर से इनामी गैंगस्टर की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली। सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी चुनार व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई।
दर्ज है गंभीर मुकदमा
राजू के खिलाफ थाना जमालपुर में मुकदमा संख्या 230/2025, धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है। वह काफी समय से फरार चल रहा था।
अदालत में पेश, भेजा गया जेल
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनामी गैंगस्टर को नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किया। कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए।