मीरजापुर, 12 दिसंबर (हि.स.)।
पेंशनभोगियों के लिए 17 दिसंबर का दिन राहत और उम्मीद लेकर आने वाला है। जिला प्रशासन इस दिन पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विशेष पेंशनर दिवस का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू होगा।
मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि अनेक पेंशनभोगी अपनी उम्र और शारीरिक परेशानियों के कारण अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं लगा पाते। कई बार पेंशन से जुड़ी फाइलें वर्षों तक लंबित रह जाती हैं। ऐसे सभी बुजुर्गों की सुविधा के लिए पेंशनर दिवस एक महत्वपूर्ण पहल है, जहाँ सभी विभागों के अधिकारी एक ही छत के नीचे मौजूद रहेंगे।
इन मुद्दों पर होगी तत्काल सुनवाई
- पेंशन और फैमिली पेंशन से जुड़ी शिकायतें
- मेडिकल प्रतिपूर्ति
- नामांकन परिवर्तन
- बकाया भुगतान
- डिजिटल अद्यतन और रिकॉर्ड सुधार
प्रशासन का लक्ष्य है कि अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण हो।
पेंशनरों के सम्मान का संदेश
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों ने अपने जीवन का स्वर्णिम समय समाज और शासन को दिया है, उनके शेष जीवन में किसी प्रकार की परेशानी न रह जाए। पेंशनर दिवस इसी सम्मान और जिम्मेदारी की भावना का प्रतीक है।
उम्र की ढलान से गुजर रहे इन बुजुर्गों को अब न दफ्तर-दर-दफ्तर जाना पड़ेगा, न अपनी समस्या को सुनाने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। प्रशासन का यह प्रयास पेंशनरों के लिए एक नर्म रोशनी की तरह आशा जगाता है।




