यूपी के मीरजापुर में स्विफ्ट कार कंटेनर से टकराई, चार की मौत
मीरजापुर, 28 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कछवां थाना क्षेत्र के कटका गांव के पास प्रयागराज–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्विफ्ट कार के कंटेनर से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और थाना कछवां की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
कार ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में मारी जोरदार टक्कर
जांच में पता चला कि प्रयागराज की ओर से आ रही स्विफ्ट कार (UP 70 BZ 4500) तेज रफ्तार में थी और सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में कार सवार
- श्याम कृष्ण (55) पुत्र बाबूलाल यादव
- अनुराग यादव (30) निवासी कोरांव, प्रयागराज
की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क किनारे बैठे दो लोग भी हादसे की चपेट में
उसी समय सड़क के किनारे बैठे दो लोग भी टक्कर की चपेट में आ गए।
- एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,
- जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
इस तरह हादसे में कुल चार लोगों की मृत्यु हुई है।
पुलिस ने शव भेजे पोस्टमार्टम
कछवां पुलिस ने चारों मृतकों का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने बताया कि मौके पर कानून-व्यवस्था सामान्य है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।




