शास्त्री पुल पर सनसनी
उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के शास्त्री पुल पर मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी। यहां आए एक प्रेमी युगल ने अचानक हाथ थामकर गंगा नदी में छलांग लगा दी। कुछ ही पलों में दोनों तेज धारा में बहकर लापता हो गए।
पुलिस और SDRF की तलाश
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह और शास्त्री पुल चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। तुरंत ही गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया, जिन्होंने देर शाम तक नदी में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन युगल का कुछ पता नहीं चल सका।
युवक की हुई पहचान
पुलिस को युवक के बैग से पैन कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हो सकी। जानकारी के अनुसार युवक (22 वर्ष) देहात कोतवाली क्षेत्र का निवासी था और गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। कुछ दिन पहले ही वह घर लौटा था। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व वह घर से गुजरात लौटने के लिए निकला था, लेकिन मंगलवार को अपनी प्रेमिका संग शास्त्री पुल पहुंचकर यह खौफनाक कदम उठा लिया।
रिश्तेदारी में थे दोनों
कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।