मीरजापुर में रिटायर शिक्षक से डेढ़ करोड़ की ठगी
मीरजापुर के चुनार थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव में एक रिटायर शिक्षक को सोशल मीडिया दोस्ती महंगी पड़ गई। शिक्षक राजनाथ सिंह को फेसबुक पर एक महिला ने संपर्क किया, जिसने खुद को ब्रिटेन की व्यापारी बताया। महिला ने रियल स्टेट निवेश का प्रस्ताव रखकर राजनाथ का विश्वास जीता।
कैसे हुई ठगी
चार अक्टूबर 2024 को महिला ने दावा किया कि वह भारत आ चुकी है, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने उसे रोका। फिर कन्वर्जन शुल्क के नाम पर रुपए मांगे। राजनाथ ने तकनीकी दिक्कत बताकर अलग-अलग खातों में कुल डेढ़ करोड़ रुपए भेज दिए।
और भी अतिरिक्त मांग
29 अगस्त 2025 को महिला ने दोबारा मेल भेजकर 2.70 लाख की मांग की। तभी राजनाथ को शक हुआ और उन्होंने अधिवक्ता से संपर्क किया। खुलासा हुआ कि यह साइबर ठगी थी।
पुलिस कार्रवाई
घटना की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में सतर्कता जरूरी है और किसी भी अपरिचित निवेश प्रस्ताव पर तुरंत भरोसा न किया जाए।
नागरिकों के लिए चेतावनी
विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया पर मित्रता और निवेश के नाम पर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। लोग ऑनलाइन दोस्ती और विदेशी निवेश प्रस्तावों के प्रति सतर्क रहें और किसी भी शंका होने पर तुरंत पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करें।