दाह संस्कार से लौटते समय गहरे पानी में डूबा युवक
मीरजापुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में सोमवार शाम एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया। कछवा थाना क्षेत्र के बरैनी गंगा घाट पर दाह संस्कार के बाद स्नान करने गया युवक अचानक गहरे पानी में डूब गया। अंधेरा होने की वजह से रात तक उसका पता नहीं चल सका।
वाराणसी के ठठरा गांव निवासी दिलीप कुमार (32) पुत्र झल्लन अपने मोहल्ले के वरिष्ठ निवासी नक्खड़ हरिजन (70) के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बरैनी घाट आया था। दाह संस्कार पूरा होने के बाद करीब पांच बजे वह अन्य लोगों के साथ गंगा में स्नान कर रहा था।
पैर फिसला और गहरे पानी में खिंचता चला गया युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्नान के दौरान अचानक दिलीप का पैर फिसल गया। तेज धारा के कारण वह देखते ही देखते गहरे पानी की ओर बहने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। कुछ ही पलों में दिलीप नदी की गहराई में समा गया।
अंधेरा बढ़ने पर रोकना पड़ा सर्च ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नाविक महात्मा निषाद की मदद से जाल डालकर सर्च ऑपरेशन शुरू कराया गया, लेकिन रात में दृश्यता कम होने के कारण खोजबीन रोकनी पड़ी।
दो महीने पहले ही सूरत से लौटा था दिलीप
परिजनों ने बताया कि दिलीप सूरत में नौकरी करता था और दो महीने पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार और गांव में शोक पसर गया है।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान ने कहा कि मंगलवार सुबह फिर से खोजबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस व गोताखोर टीम युवक को खोजने में जुटी है।




