नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्रांतर्गत मयूर विहार फेस-1 यमुना खादर में शुक्रवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की टीम बुलडोजर के साथ हरित पट्टी को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए पहुंची। उसी समय स्थानीय विधायक रविंद्र नेगी ने यहां पहुंचकर डीडीए को कार्रवाई करने से रोक दिया। डीडीए की टीम हाई कोर्ट के यमुना खादर की हरित पट्टी को अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश के अनुपालन में झुग्गियों को हटाने के लिए यहां पहुंची थी।
विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि यह हाई कोर्ट का आदेश था और पिछले कई वर्षों से यह योजना चल रही थी। हम हाई कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं लेकिन हमने कोर्ट से कहा है कि यमुना नदी के किनारे कई लोग कई सालों से रह रहे हैं और उनकी रोजी-रोटी और कमाई यहां की खेती पर ही निर्भर है। हमने हाई कोर्ट से अपील की है कि इन लोगों को कुछ दिनों की मोहलत दी जाए।
रविंद्र नेगी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा से अनुरोध किया है कि इन लोगों की खड़ी फसल को नुकसान न पहुंचाया जाए और जब तक उनके लिए कोई योजना नहीं बनती, तब तक इन्हें यहां रहने की अनुमति दी जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे उपराज्यपाल से इस मुद्दे पर बात करेंगे, जिसके बाद कोई निश्चित फैसला लिया जाएगा।