खूंटी, 19 फरवरी (हि.स.)। तोरपा के विधायक सुदीप गुडिया ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करना न सिर्फ उनकी जिम्मेदारी है, बल्कि प्राथमिकता भी है। ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर कभी भी उनसे मिल सकते हैं। विधायक बुधवार को तोरपा प्रखंड की फटका पंचायत के ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्या की जानकारी ले रहे थे।
पंचायत के फटका खास, तरगिया, फंडिंगा, संकत्योर, सिंडी आदि के ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। ग्रामीणों ने अपनी समस्या से सम्बंधित आवेदन भी विधायक को सौंपा। विधायक ने उन समस्याओं को एक-एक करके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, सड़क, रोजगार के साधन आदि उपलब्ध कराकर तोरपा विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाना है। विधायक ने कहा कि हमारा क्षेत्र कृषि बहुल क्षेत्र है। अतः कृषि के क्षेत्र में हमें बेहतर काम करना है। किसानों की आर्थिक स्थिति को मज़बूत करना है। विधायक ने शिक्षा पर जोर देते हुए लोगों से कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें। बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। बच्चों को शिक्षा देने में कोताही न बरतें।