मोहन भागवत आज चेन्नई में युवाओं के चर्चा कार्यक्रम में लेंगे भाग
चेन्नई, 9 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तमिलनाडु दौरे पर हैं। बीती रात चेन्नई पहुंचने के बाद आज वे तिरुवनमियूर स्थित रामचंद्र कन्वेंशन सेंटर में आयोजित युवाओं की चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस संवाद कार्यक्रम में लगभग 1,500 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के साथ सामाजिक सरोकार, राष्ट्र निर्माण, संस्कृति और समकालीन मुद्दों पर सीधे संवाद स्थापित करना है।
चेन्नई में संघ मुख्यालय में ठहराव
आरएसएस ने बताया कि डॉ. भागवत चेन्नई में संघ के राज्य मुख्यालय में ठहरेंगे। यहां वे विभिन्न संस्थागत बैठकों और समीक्षा सत्रों में भाग लेंगे। उनके चेन्नई प्रवास के दौरान तमिलनाडु के स्वयंसेवकों, प्रांत अधिकारियों और कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठकें प्रस्तावित हैं।
कल जाएंगे तिरुचिरापल्ली
अपने चेन्नई कार्यक्रम के बाद डॉ. भागवत 10 दिसंबर को तिरुचिरापल्ली पहुँचेंगे, जहां वे संघ के स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।
11 दिसंबर को कोलकाता का दौरा
संघ की ओर से यह भी बताया गया कि तिरुचिरापल्ली के कार्यक्रमों के बाद वे 11 दिसंबर को कोलकाता के लिए रवाना होंगे, जहां उनके कई महत्वपूर्ण आयोजन निर्धारित हैं।
डॉ. भागवत का यह दक्षिण भारत दौरा संघ के संगठनात्मक गतिविधियों को मजबूत करने और युवाओं से जुड़ाव बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।




