मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले आसमान अब भी मेहरबान है। रविवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
🌧️ 10 अक्टूबर तक लौटेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में मानसून 10 अक्टूबर तक पूरी तरह लौट सकता है। इस बीच पूर्वी हिस्से में बना लो-प्रेशर एरिया लगातार बारिश करा रहा है।
☁️ कई जिलों में जारी रहेगा बूंदाबांदी का दौर
भोपाल, इंदौर, सागर, रीवा, शाजापुर, देवास और सीहोर सहित कई जिलों में आज भी हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, अगर सिस्टम स्ट्रॉन्ग हुआ तो तेज बारिश भी हो सकती है।
🌡️ 12 जिलों से हो चुकी विदाई
अब तक ग्वालियर, भिंड, दतिया, गुना, श्योपुर, नीमच और मंदसौर जैसे जिलों से मध्य प्रदेश में मानसून विदा हो चुका है। बाकी हिस्सों से अगले हफ्ते तक इसकी वापसी तय है।
🌧️ कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश
इस बार गुना जिला सबसे ज्यादा भीगा, जहां 65.6 इंच बारिश दर्ज हुई। वहीं शाजापुर, खरगोन और धार में औसत से कम बारिश दर्ज की गई।