मानसून विदाई से पहले बारिश का दौर
राजस्थान से मानसून की विदाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह सामान्य से तीन दिन पहले लौट रहा है। अब मध्य प्रदेश से भी अगले हफ्ते मानसून विदाई लेगा। लेकिन उससे पहले पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है।
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया से प्रदेश में बारिश जारी है। अगले तीन से चार दिनों तक रुक-रुककर तेज और मध्यम बारिश होगी। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश की वजह
फिलहाल उत्तरी आंध्र और दक्षिणी ओडिशा तट पर सक्रिय कम दबाव का क्षेत्र बारिश की मुख्य वजह है। इसके अलावा मानसून द्रोणिका श्रीगंगानगर से लेकर सिवनी और राजनांदगांव तक बनी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि हवा के ऊपरी भाग में कई चक्रवात सक्रिय हैं, जिससे बारिश और तेज हो सकती है।
किन जिलों में होगी बारिश?
भोपाल, रायसेन, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, नर्मदापुरम और जबलपुर सहित कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश की संभावना है। रविवार को भी भोपाल, पचमढ़ी, इटारसी और शहडोल समेत कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई।
फसलों के लिए राहत, अलर्ट भी जारी
विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की विदाई से पहले होने वाली यह बारिश खरीफ फसलों के लिए वरदान होगी। हालांकि, नदी-नालों के उफान और बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए सतर्कता बरतना ज़रूरी है।