✍️ Full Article (≤350 words | Hindi | SEO optimized)
रामगंगा नदी में छोड़ा गया पानी, मुरादाबाद में बाढ़ की चेतावनी
मुरादाबाद, 06 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस बीच मंगलवार को खो बैराज से 72 हजार क्यूसेक पानी रामगंगा नदी में छोड़ा गया, जिससे जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने रामगंगा और ढेला नदी पर बनी सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है।
प्रशासन सतर्क, 12 बाढ़ चौकियों को चेतावनी
बाढ़ खंड विभाग के जेई अरविंद कुमार ने बताया कि छोड़ा गया पानी बुधवार शाम तक क्षेत्र में पहुंच सकता है। ज्यादा पानी निकलने की स्थिति में हालात और बिगड़ सकते हैं। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने कहा कि ठाकुरद्वारा तहसील के कंट्रोल रूम से लगातार नजर रखी जा रही है। जिले की 12 बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है।
बारिश का असर – घर गिरे, सड़कें जलमग्न
बारिश के चलते कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। गांव लालापुर पीपलसाना में कैलाश सिंह और नवनीत कुमार के कच्चे मकान मंगलवार को गिर गए। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करीब दो लाख रुपये का घरेलू सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गया।
खतरा अभी टला नहीं
प्रशासनिक अधिकारी लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन मुरादाबाद में बाढ़ खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है।