STF और मुरादाबाद पुलिस की संयुक्त बड़ी कार्रवाई
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दहशत फैलाने वाले कुख्यात अपराधी आसिफ उर्फ टिड्डा और उसका साथी दीनू सोमवार देर रात मुरादाबाद मुठभेड़ में मारे गए। यह कार्रवाई थाना भोजपुर क्षेत्र में STF मेरठ और मुरादाबाद पुलिस ने मिलकर की।
दोनों अपराधियों पर कई जिलों में दर्ज गंभीर मामलों के चलते इनाम घोषित था। आसिफ पर मुरादाबाद पुलिस ने 1 लाख रुपये और दीनू पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था।
कैसे हुई मुठभेड़
एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल ने बताया कि पुलिस को इन अपराधियों की लोकेशन की सूचना मिली थी। स्विफ्ट कार रोकने पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों घायल हुए और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इस दौरान एसएसपी के जैकेट में भी गोली लगी, जिससे यह साफ दिखता है कि अपराधियों ने जानलेवा फायरिंग की थी।
अपराध रिकॉर्ड चौंकाने वाला
- आसिफ उर्फ टिड्डा – 65 से ज्यादा केस
- दीनू पर – करीब 25 केस
इनमें हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, अपहरण, अवैध कब्जे जैसे कई संगीन अपराध शामिल हैं। दोनों की गिरफ्तारी और मौत लंबे समय से पुलिस की प्राथमिक सूची में थी।
हथियार और कार भी बरामद
घटना स्थल से पुलिस ने कार्बाइन, तीन पिस्टल, एक स्विफ्ट कार और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
क्यों यह बड़ी कामयाबी
मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, दिल्ली और हरियाणा तक इन अपराधियों का नेटवर्क रहा है। इसलिए इस मुरादाबाद मुठभेड़ को प्रदेश की बड़ी सफलता माना जा रहा है।




