🔥 मोरी के गुराड़ी गांव में भीषण अग्निकांड
Mori Guradi Village Fire ने बुधवार तड़के उत्तरकाशी जिले के मोरी विकासखंड में भारी तबाही मचाई। ग्राम गुराड़ी में अचानक लगी आग से तीन परिवारों के घर जलकर राख हो गए, जबकि 14 मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
⏰ सुबह 5:15 बजे लगी आग
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार सुबह करीब 5:15 बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद राजस्व विभाग, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, पुलिस, पशु चिकित्सा विभाग और 108 एंबुलेंस की टीमें मौके पर भेजी गईं।
🚒 दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू
स्थानीय ग्रामीणों और राहत टीमों के संयुक्त प्रयास से सुबह 7:35 बजे आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक तीन आवासीय मकान पूरी तरह जल चुके थे।
⚡ शॉर्ट सर्किट से लगी आग
तहसीलदार मोरी के अनुसार प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
🧣 प्रभावित परिवारों को राहत
राजस्व विभाग ने तत्काल राहत देते हुए प्रत्येक प्रभावित परिवार को
- 2 कंबल
- 1 तिरपाल
- ₹5,000 नगद सहायता
प्रदान की है।
🐄 मवेशियों की दर्दनाक मौत
आग की चपेट में आकर 14 मवेशी जिंदा जल गए, जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।




