हत्या के केस में जमानत पर बाहर है हमले का शिकार हुआ युवक
यमुनानगर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। जगाधरी की दुर्गा गार्डन कालोनी के एक घर में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग कर हमला कर दिया। हमले में महिला की बाजू में गोली लगी,वहीं उसके बेटे के सिर में चोट आई है। घायलों का नागरिक अस्पताल के इलाज जारी है। यह पूरा मामा पुरानी रंजिश से जुड़ा है।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने अमित के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार को जिला पुलिस उप अधीक्षक राजीव मिगलानी ने बताया कि गुरुवार देर रात को चार बदमाश युवकों ने दुर्गा गार्डन निवासी अमित उर्फ बाबू व उसकी मां पर घर में घुसकर चार राउंड फायरिंग की। घायल अमित के सिर पर चोट है व उसकी मां के बाजू में गोली लगी है। उनको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपियों की पहचान मन्नी, वरुण, लवी और पुरूषोतम के रूप में हुई है। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। मामले की जांच के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई है। अमित चार साल पहले हुए एक हत्या केस में दो साल से जमानत पर हैं। वहीं इस पूरे गोलीकांड को रंजिशन और अन्य कारणों पर पुलिस की और से जांच जारी है।