जलपाईगुड़ी, 20 फरवरी (हि.स.)। जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक के रामसाई क्षेत्र में एक माध्यमिक परीक्षार्थी की मौत से शोक का माहौल है। मृतक छात्र का नाम अभिजीत राय है। अभिजीत मयनागुड़ी के चेंगमारी हरेंद्रनाथ हाई स्कूल का छात्र था।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सदरू राय के बेटे अभिजीत का माध्यमिक परीक्षा केंद्र मयनागुड़ी के आमबाड़ी राममोहन हाई स्कूल में पड़ा था। छात्र ने पहली दो परीक्षाएं दे दी थी। बाद में पेट में दर्द की वजह से उसे मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह वहीं से परीक्षा दे रहा था। इस दौरान अभिजीत की शारीरिक हालत बिगड़ी तो उसे जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बाद में अभिजीत के परिजनों ने जलपाईगुड़ी के एक नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। जहां गुरुवार सुबह अभिजीत की मौत हो गई। अभिजीत के मौत से परिवार सहित इलाके में मातम पसर गया है। स्कूल प्रशासन भी परीक्षार्थी के मौत से दुखी है।