मध्य प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट
मध्य प्रदेश में मानसून के विदाई दौर के बीच कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर और अन्य जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के लिए अगले 24 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून और लो प्रेशर सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ और लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव हैं। इनकी वजह से प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। लोकल सिस्टम के कारण कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
बारिश की हालिया स्थिति
रविवार को कई जिलों में बारिश हुई। धार के मनावर और बड़वानी के सेंधवा में खेतों में पानी भर गया। नर्मदापुरम जिले के तवा डैम के पांच गेट खोले गए। नरसिंहपुर में आधा इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। बैतूल, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, सागर और सिवनी में भी पानी गिरा।
प्रदेश में अब तक हुई कुल बारिश
मध्य प्रदेश के कुल 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है, जिनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं। इस बार औसत 45 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। गुना में सबसे ज्यादा 65.5 इंच बारिश हुई, मंडला-रायसेन में 62 इंच से अधिक और श्योपुर-अशोकनगर में 56 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई।
कम बारिश वाले जिलों में शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार शामिल हैं।
मौसम विभाग ने चेताया है कि 1 अक्टूबर से नया सिस्टम एक्टिव होगा और 2 अक्टूबर को दशहरे के दिन भी बारिश होने की संभावना है।