मानसून का जोर, 12 जिलों में भारी बारिश अलर्ट
मध्य प्रदेश में मानसून इस समय पूरी रफ्तार में है। मौसम विभाग ने इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 12 जिलों में मप्र में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। आलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अगले 24 घंटों में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश की संभावना है।
सीजन का कोटा पूरा होने के करीब
प्रदेश में इस सीजन अब तक 36.5 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। औसत बारिश 37 इंच मानी जाती है। यानी आधा इंच पानी और गिरते ही मानसूनी कोटा पूरा हो जाएगा। अब तक 98% बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 44 इंच तक पहुंच गया था।
दक्षिणी हिस्सों में झमाझम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून ट्रफ के सक्रिय रहने से दक्षिणी हिस्सों में बारिश की तीव्रता ज्यादा है। भोपाल में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि नर्मदापुरम और बैतूल जैसे जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। यही वजह है कि लगातार झमाझम बारिश से खेत, नदी और नाले लबालब हो रहे हैं।
सबसे ज्यादा और सबसे कम बारिश वाले जिले
इस सीजन में सबसे अधिक बारिश गुना (54.5 इंच) और मंडला (53.8 इंच) में दर्ज हुई। वहीं, इंदौर संभाग सबसे पीछे है, जहां इंदौर में मात्र 18.7 इंच बारिश हुई। बुरहानपुर, खरगोन और खंडवा भी कम वर्षा वाले जिलों में शामिल हैं।
अगले 48 घंटे चुनौतीपूर्ण
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिन कई जिलों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेंगे। मप्र में भारी बारिश अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।