रीवा, 31 अक्टूबर (हि.स.)।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा श्री अन्न (मिलेट्स) के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत खरीफ फसल 2025-26 के लिए रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कोदो और कुटकी का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जाएगा।
किसान इसके लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि आज, 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।
रीवा जिले में बनाए गए उपार्जन केंद्र
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि रीवा जिले में किसानों की सुविधा के लिए 21 सेवा सहकारी समितियों में 21 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं।
इनमें प्रमुख केंद्र इस प्रकार हैं —
- तहसील गुढ़: गुढ़
- तहसील जवा: भुनगांव और डभौरा
- तहसील त्योंथर: सोहरवा और कटरा
- तहसील सिरमौर: बैकुंठपुर और सिरमौर
- तहसील सेमरिया: भमरा, सेमरिया और बीड़ा
- तहसील मनगवां: गढ़, गंगेव, बांस, मनगवां और कंदैला
- तहसील रायपुर कर्चुलियान: व्यौहरा और रायपुर कर्चुलियान
- तहसील हुजूर: बहुरीबांध, कृषि उपज मंडी करहिया, गोविंदगढ़ और बांसा
किसानों से अपील
कलेक्टर ने किसानों से अपील की है कि वे आज ही पंजीयन की प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने का अवसर न चूकें।




