भोपाल, 14 सितम्बर (हि.स.)।
मध्य प्रदेश में मानसून का सिस्टम एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून टर्फ की गतिविधि के साथ नया सिस्टम भी सक्रिय हुआ है। इसके असर से नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग में अच्छी बारिश हो सकती है। खासकर खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और अनूपपुर जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। यहां चार इंच तक पानी गिर सकता है।
प्रदेश में अब तक औसत 41.9 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कोटे से 11% ज्यादा है। 30 से अधिक जिलों में सामान्य से ज्यादा वर्षा हो चुकी है। हालांकि, मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग के कई जिले अभी भी औसत से नीचे हैं। इनमें खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर और बड़वानी जैसे जिले शामिल हैं।
वहीं, सबसे ज्यादा बारिश वाले जिलों में गुना शीर्ष पर है, जहां अब तक 65 इंच पानी गिरा है। इसके बाद मंडला (57.3 इंच), श्योपुर (56.3 इंच), शिवपुरी (54.3 इंच) और अशोकनगर (54.1 इंच) का नाम आता है।